इस गर्मी इन फ़ेस पैक से दें त्वचा को ठंडक
फ़ेस पैक फ़ेस के त्वचा क़ो ठंडक देता है और त्वचा को साफ़ , बेदाग़ और दमकता बनाने में बोह्त मददगार होता है । यदि आप भी घरेलू फ़ेस पैक की तलाश में है तो ये कुछ आयुर्वेदिक फ़ेस पैक आपके काम के हो सकते है ।
शहद और नींबू
सामान्य व तेलीय त्वचा के लिए क्या चाहिए :- शहद - 1 बड़ा चम्मच , निम्बू का रस - 3-5 बूँदे।
केसे बनाए :- शहद में 3-5 बूँदे नींबू के रस की मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाये। ध्यान रहे यह आँखो में ना जाए। बस 20 मिनट तक इसे लगे रहने दे और फिर ठंडे पानी से इसको धो ले। इस पैक को हफ़्ते में २-३ बार लगा सकते है। यह आपके चेहरे को ठंडक देगा।
नीम - तुलसी - और शहद
हर प्रकार की त्वचा के लिए क्या चाहिए :- तुलसी की पत्तियाँ - 5 , नीम की पत्तियाँ 3-5 , हल्दी - 1 छोटा चम्मच और पेस्ट बनाने के लिए दही - 1 छोटा चम्मच
केसे बनायें:- तुलसी और नीम की पत्ति का पेस्ट बना लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। इस पैक को चेहरे और अपनी गर्दन पर अच्छी तरह से लगा ले और जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इसको ठंडे पानी से धो लीजिए। यह पैक आप एक- एक दिन छोड़के भी लगा सकते हो।
दूध - हल्दी- और बेसन
हर प्रकार की त्वचा के लिए क्या चाहिए:- 1 बड़ा चम्मच बेसन , 2 बड़े चम्मच दूध , और आधा चम्मच हल्दी पाउडर ।
केसे बनायें :- बेसन , दूध और हल्दी पाउडर को एक बोल में ले लें और अछी तरह इसको मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लीजिए और 15 मिनट रहने दीजिए जब यह अच्छी तरह सूख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लीजिए । इसे हफ़्ते में एक बार लगा सकते है । यह चेहरे को साफ़ और ग्लोइंग भी बनाता है।
चावल और चंदन
सामान्य और तैलीया त्वचा के लिए क्या चाहिए :- चावल का आटा - 1 बड़ा चम्मच , चंदन का तेल - २-३ बूँदे या आप चंदन पाउडर - 1/2 चम्मच भी ले सकते है और गुलाब जल 1 बड़ा चम्मच ।
केसे बनायें :- सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला ले और पेस्ट बना कर तयार करे। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पे लगा ले और 5-10 मिनिट तक मसाज करे। फिर चहरा धो कर मोईश्चराइज़ कर ले ।
अगर आपको यह फ़ायदे मंदे लगे तो कॉमेंट कर के ज़रूर बताये।
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, let me know...